10 Must Have Tools for New dragon fruit Farmers in Himachal

Dragon fruit जिसे Pitaya भी कहते है इसकी खेती बाकि बागबानी से बेहद अलग होती है इसकी खेती एक व्यवस्थित और तकनीकी दृष्टिकोण से की जाती है। और सभी चीज़ो को ठीक तरह से follow करने के लिए इस खेती में सही उपकरणों का उपयोग न केवल ज़रूरी है बल्कि उत्पादकता को बढ़ाता है, और इसे अधिक कुशल भी बनाता है। आज हम आपको बताने वाले है की हिमाचल में खेती करते समय 10 Must Have Tools कोनसे है जिनकी नए किसानो को ज़रूरत पढ़ने वाली है.

Don’t start your dragon fruit farm without these essential tools!

  1. पीएच मीटर (pH Meter)
dragon fruit ki kheti में

यह क्या है?

pH Meter एक विशेष इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है, जिसका मुख्य उद्देश्य मिट्टी के Ph स्तर को सटीकता से मापना है मतलब यह है की आपकी मिटटी कितनी acidic या alkaline है। यह उपकरण मिट्टी में उपस्थित हाइड्रोजन आयनों की सांद्रता के आधार पर पीएच स्तर को दर्शाता है, जो यह बताता है कि मिट्टी कितनी acidic या alkaline है। पीएच मीटर का उपयोग किसानों द्वारा किया जाता है ताकि वे अपनी फसलों के लिए उपयुक्त मिट्टी की स्थितियों का मूल्यांकन कर सकें।

उपयोग:

dragon fruit ki kheti में के लिए मिट्टी का Ph. स्तर महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इस विशेष फल के लिए आदर्श Ph. स्तर 5.5 से 7 के बीच होना चाहिए। इसका मतलब है कि मिट्टी न तो अत्यधिक acidic होनी चाहिए और न ही बहुत अधिक alkaline. सही Ph. स्तर पौधों के स्वस्थ और विकास के लिए आवश्यक है। pH Meter की मदद से, किसान नियमित रूप से मिट्टी के पीएच स्तर की जांच कर सकते हैं। यह सुनिश्चित करता है कि पौधों को अनुकूल परिस्थितियाँ प्राप्त हों और वे सही तरीके से विकसित हो सकें। इस उपकरण का सही उपयोग करके, dragon fruit ki kheti में में मदद मिलती है।

2. पानी की नमी मापक यंत्र (Water Moisture Meter)

यह क्या है?

यह यंत्र मिट्टी में नमी की मात्रा मापने के लिए प्रयोग होता है। dragon fruit ki kheti में ज़ादा पानी का इस्तेमाल नहीं किया जाता इसलिए इस मीटर से मिटटी की नमी पर नज़र रखी जाती है।

उपयोग:

इसे मिटटी में दाल के मिटटी की नमी देखी जाती है। ड्रैगन फ्रूट के पौधे को अधिक पानी की आवश्यकता नहीं होती। यह उपकरण यह सुनिश्चित करने में मदद करता है कि मिट्टी में नमी की मात्रा सही हो न हे अधिक हो और न हे कम हो तभी ड्रैगन फ्रूट के पौधे अच्छे से grow और healthy रह पाते है। ज़ादा पानी में Dragon fruit की जड़े खरब होने लगती है।

3. बागवानी दस्ताने (Gloves)

यह क्या है:

दस्ताने हाथों को सुरक्षित रखने के लिए उपयोग किए जाते हैं। यह दस्ताने प्लस्टिक , रबर , और कई material में market में मिलते है जो Dragon fruit की खेती में ज़रूरी होते है।

उपयोग:

Dragon fruit के पौधों में कांटे होते है इसलिए इनकी खेती में खास तौर पे gloves की ज़रूरत होती है इसके अल्वा भी दस्तानो की ज़रूरत पढ़ती ही है जैसे – निराई-गुड़ाई, खरपतवार हटाने या कीटनाशक छिड़कने जैसे कार्यों के दौरान ये दस्ताने हाथों को चोट और गंदगी से बचाते हैं।

4. कटर (Cutter)

यह क्या है?

cutter तेज और टिकाऊ ब्लेड वाला उपकरण होता है , जो पौधों की छंटाई और फलों की कटाई के लिए उपयोग किया जाता है।

उपयोग:

Dragon fruit की बागबानी में छोटे पौधों से लेकर बड़े होने तक और ड्रैगन फ्रूट की कनोपी बनाने तक उसकी शाखाओं को सही आकार में बनाए रखने और फलों की कटाई के लिए कटर अनिवार्य है।

5. धागा (Thread)

यह क्या है?

dragon fruit ki kheti में नरम मटेरियल या कॉटन से बना मजबूत धागा पौधों को सहारा देने के लिए उपयोग किया जाता है।

उपयोग:

Dragon fruit के पौधे प्लांटेशन से पोल से रिंग तक आने तक leaves को पोल्स और ट्रेइलिस से बाँधने के लिए इसका उपयोग होता है ताकि पौधे सही दिशा में बढ़ सकें। हमेशा नरम धागे का इस्तेमाल करे क्युकी ड्रैगन फ्रूट के पौधे ज़ोर पढ़ने पे कट सकते है।

6. ऑगर (Auger)

यह क्या है?

dragon fruit ki kheti में ऑगर एक प्रकार का उपकरण है जो मिट्टी में गहरे गड्ढे खोदने के लिए उपयोग किया जाता है। यह इलेक्ट्रॉनिक और मैन्युअल दोनों में आता है।

उपयोग:

Dragon fruit के पौधों को लगाने के लिए पोल लगाना पढता है जिसे मिटटी में २ फ़ीट निचे तक लगाया जाता है और उसके लिए उपयुक्त गहराई के गड्ढे तैयार करने में ऑगर का उपयोग होता है।

7. इलेक्ट्रिक स्प्रे पंप (Electric Spray Pump)

यह क्या है?

ड्रैगन फ्रूट फार्मिंग में manually छिड़काव करना मुश्किल होता है। यह उपकरण कीटनाशकों और पोषक तत्वों का छिड़काव करने के लिए उपयोग किया जाता है।

उपयोग:

कीट और रोगों से पौधों की सुरक्षा के लिए जैविक और रासायनिक स्प्रे करना ड्रैगन फ्रूट की खेती में आवश्यक है। और इसके लिए bettery वाला स्प्रे पंप काम को आसान कर देता है।

8. 200 लीटर ड्रम (200L Drum)

यह क्या है?

नीले रंग का बड़ा ड्रम जिसे पोषक तत्वों और जैविक खाद तैयार करने के लिए उपयोग किया जाता है।

उपयोग:

फार्म के लिए किसी भी तरह का culture या liquid खाद बनाने के लिए हमे इन ड्रम्स की आवश्यकता पढ़ती रहती है इसलिए खेती में इसका इस्तेमाल सभी करते है।

9. खरपतवार हटाने का उपकरण (Weed Remover Tool)

यह क्या है?

ड्रैगन फ्रूट की खेती में weed यानि घास सबसे ज़ादा challenging हो सकती है इसलिए एक tool इसे हटाने के लिए हमेशा आपके पास होना चाहिए।

उपयोग:

इसे सीधे इस्तेमाल किया जाता है और जड़ो से घास और खरपतवार को हटा सकते है ताकि ड्रैगन फ्रूट के पौधों को पोषक तत्वों की कमी न हो और आपका फार्म साफ़ रहे और उसमे कोई बीमारी या फंगस न लग पाए।

10. फेस मास्क (Face Mask)

यह क्या है?

mask कीटनाशक छिड़काव और धूल भरी परिस्थितियों में चेहरे को सुरक्षित रखने के काम आता है।

उपयोग:

एक मास्क आपके पास अव्यश्य होना चाहिए इससे चहेरे और नाक को cover किया जाता है। पौधों की देखभाल के दौरान स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के लिए मास्क का उपयोग करें।

FAQ:

Q1- ड्रैगन फ्रूट की खेती में यह सभी tools ज़रूरी है ?
Ans- हाँ इन सभी tools के इस्तेमाल से आपकी खेती सफल होती है और हर मौसम में एक एक tool की भूमिका होती है इसलिए धीरे धीरे करके tools को अपने फार्म के लिए इंतेज़ाम कर ले।

Q2- ड्रैगन फ्रूट की cutting के लिए कैंची का इस्तेमाल कर सकते है ?
Ans- इस्तेमाल कर सकते है लेकिन एक समय के बाद जब ओके पौधे बड़े होने लगेंगे तो कैंची से उन्हें काट पाना मुस्खिल हो जायगा और ऐसे में पौधे डैमेज हो सकते है।

Q3- ड्रैगन फ्रूट की मिटटी के लिए कोनसा पह मीटर लेना चाहिए ?
Ans- बाजार में २ तरह के मीटर आते है एक मैन्युअल और दूसरा डिजिटल , डिजिटल मीटर में पानी और मिटटी दोनों के लिए सुविधा मिल जाती है।

Q4- ड्रैगन फ्रूट के लिए normal ५० रूपए वाले gloves इस्तेमाल कर सकते है ?
Ans- हाँ कर सकते है बस अपने हाथो का ख्याल रखे क्युकी कई बार कांटे अंदर तक चुभ जाते है।

Note: ड्रैगन फ्रूट एक sensitive पौधा होता है इस बात का खास ख्याल रखे की अपने tools और बाकि सामान को ठीक से रखे जिन tools को ड्रैगन फ्रूट के contact में लाके इस्तेमाल करना है उन्हें sanitize करके हे इस्तेमाल करे वरना फंगस के आसार बन सकते है।

अगर आपका कोई भी प्रशन्न या सुझाव हो तो हमे comment करके ज़रूर बताये।

3 thoughts on “10 Must Have Tools for New dragon fruit Farmers in Himachal”

Leave a Comment