3 easy Rooting ways: Dragon Fruit Red Inside

ड्रैगन फ्रूट की खेती या बागबानी में इसकी जड़ो (roots) को काफी अहम् मना जाता है क्युकी ड्रैगन फ्रूट प्लांट की ग्रोथ कैसी होगी और आने वाले समय में किस गुणवत्ता के फूल और फ्रूट इसमें आएगा यह सब Roots यानि जड़ो के विकास और उसकी देखभाल में छुपा है. आज इस ब्लॉग में हम बात करने वाले है की Dragon Fruit Red Inside की जड़े प्लांटेशन के समय कैसे develop की जा सकती है.

Dragon Fruit Red Inside की जड़ों के विकास के 3 प्रभावी तरीके

जड़ों का सही विकास क्यों जरूरी है?

dragon fruit red inside
rooting for dragon fruit plantation

Dragon fruit red inside की जड़ों का सही विकास इसलिए जरूरी है क्योंकि:

  • यह पौधे को मजबूत बनाता है: ड्रैगन फ्रूट के पौधे की rootzone बाकि पौधों से छोटी होती है ऐसे में हमे प्लांटेशन के बाद से ही इसका रुट डेवेलोपमेंट करना पढता है। जड़ो की मजबूती होने से पौधा भी स्वस्थ होता है और अगर शुरू से जड़ो का विकास ठीक से नहीं होता तो ड्रैगन फ्रूट ग्रोथ के समय नहीं बढ़ पता है और जिससे किसान को सही समय आने पर fruiting नहीं मिलती है।
  • पौधे की पोषण लेने की क्षमता बढ़ती है: ड्रैगन फ्रूट एक heavy feeder यानी ऐसा पौधा जिसे जितनी खाद जो उतना अच्छा – ऐसे में जड़ो का सही विकास इसकी ग्रोथ का कारन होता है।
  • जड़ें जितनी मजबूत होंगी, पौधा और फलों की गुणवत्ता उतनी ही बेहतर होगी: ज़ाहिर सी बात है की जितनी नुट्रिशन या खाद इसे दी जायगी उसका असर तभी होगा जब पौधा उसे ग्रहण करेगा जिसके लिए जड़ो या सही और स्वस्थ होना ज़रूरी है तभी फलो और फूलो के समय यह उत्पादन दे पाएगा।
  • मजबूत जड़ें होने से पौधा बीमारियों से बचा रहता है: ड्रैगन फ्रूट एक सेंसिटिव पौधा है जिसे ट्रॉपिकल कैक्टस भी कहा जाता है भारत के उत्तरी इलाके इसके लिए अनुकूल नहीं है लेकिन पर्याप्त देखभाल से किसान इसकी खेती कर पा रहे है और यह बीमारियों से तभी बच पता है जब अच्छे से इसे खाद दी जाये और ज़रूरत की साडी चीज़े पौधा ले सके जिसके लिए जड़े बेहद महत्वपूर्ण है।

अब जानते हैं कि dragon fruit red inside की जड़ों को विकसित करने के तीन प्रभावी तरीके कौन-से हैं।

ड्रैगन फ्रूट की कटिंग तैयार करने की प्रक्रिया
जब भी हम dragon fruit plantation के लिए जड़ों को विकसित करने की प्रक्रिया शुरू करें, तो सबसे पहले हमें इसकी कटिंग (8-10 इंच) तैयार करनी होगी। इसके लिए:

  • कटिंग को नीचे से हल्का छील लें, ताकि बीच की ट्यूब मिट्टी में लगाई जाए और बाहरी स्किन मिट्टी से दूर रहे।
  • इससे फंगस का खतरा कम हो जाता है।
  • कटिंग को 2-3 दिन छायादार स्थान पर सुखा लें ताकि इसका कटाव पूरी तरह से ठीक हो जाए।
  • इसके बाद इसे रोपण के लिए तैयार किया जाता है।

ड्रैगन फ्रूट के cutting को यह सब तरीको से सुनिश्चित किया जाता है की पौधे में किसी तरह का फंगस या इन्फेक्शन न रह जाये इसे सेफ्टी precautions की तरह ज़रूर करे

3 अलग-अलग तरीकों से जड़ों के विकास की प्रक्रिया

  1. पानी में कटिंग डालकर (Water Propagation Method)
Rooting ways for dragon fruit plantation

  • एक प्लास्टिक के गिलास में साफ पानी भर लें।
  • ड्रैगन फ्रूट की कटिंग को इसमें डाल दें, ध्यान रहे कि कटिंग का सिर्फ निचला भाग पानी में डूबा हो।
  • इसे किसी छायादार स्थान पर रखें और हर रोज़ पानी नहीं दे।
  • 10-15 दिनों में आपको नई जड़ें दिखने लगेंगी।

फायदे:

  • जड़ों की ग्रोथ स्पष्ट रूप से दिखती है: इस तरह से जड़ो का विकास किया जा सकता है एक बार पानी में डालने के बाद हमे इस बात का ख्याल रखना पढता है की पानी ज़ादा न हो जाये ट्रांसपेरेंट बर्तन और पानी में होने की वजह से इसे बढ़ते हुए देखा जा सकता है।
  • जड़ें जल्दी निकलती हैं : पानी में यह देखा गया है की मिक्सचर या मिटटी के मुकाबले में जड़े जल्दी आना शुरू होती है। ऊपर दिए गए फोटो में आप देख सकते है।
  • पानी में फंगस लगने का खतरा कम होता है: पानी में फंगस के लिए सीधे fungicide डाला जा सकता है जिसे देना आसान होता है।

नुकसान:

  • पानी में जड़ो की ग्रोथ से यह नुकसान है की इसे बल्क में करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
  • पानी में जड़े जल्दी आती है लेकिन मिटटी के मुकाबले घनी नहीं हो पाती।
  • इसे सही से करना आसान नहीं

कोकोपीट में कटिंग लगाना (Cocopeat Propagation Method)

कोकोपीट एक हल्का और नमी बनाए रखने वाला माध्यम होता है जिसमे dragon fruit red inside की जड़ो का अच्छा विकास होता है यह देश दुनिया में काफी लोकप्रिय है । इस विधि में:

  • किसी भी प्लास्टिक के गिलास में कोकोपीट भर लें।
  • ड्रैगन फ्रूट की कटिंग को इसमें सिर्फ थोड़ा सा गहरा लगाएं।
  • हल्की नमी बनाए रखें, लेकिन अधिक पानी न डालें।
  • हलकी छाया में 10-15 दिनों में जड़ें निकलने लगेंगी।

फायदे:
कोकोपीट में नमी बनी रहती है, जिससे जड़ों की ग्रोथ अच्छी होती है।
ट्रांसप्लांट के समय पौधे को मिट्टी में आसानी से लगाया जा सकता है।
मिटटी के मुकाबले इसमें फंगस लगने का खतरा कम होता है।

नुकसान:
कोकोपीट में dragon fruit red inside के पौधे लगाने का कोई नुकसान नहीं होता है इसे नियमित रूप में मिक्स करके किसी भी तरह से लगाया जा सकता है।

रेत में कटिंग लगाकर (Sand Propagation Method)


इस विधि में:

  • एक पॉलीबैग या पॉट में रेत भर लें।
  • ड्रैगन फ्रूट की कटिंग को इसमें दबाकर लगाएं।
  • बैग को हल्का बंद कर दें ताकि नमी बनी रहे।
  • 10-12 दिनों में जड़ें दिखने लगेंगी।

फायदे:
Dragon fruit red inside के लिए sand सबसे अच्छा रिजल्ट देती है इसलिए -रेत जड़ों के विकास के लिए अच्छा माध्यम है क्योंकि यह नमी और ऑक्सीजन बनाए रखता है।
ट्रांसप्लांट के समय पौधा आसानी से नई मिट्टी में सेट हो जाता है।
यह विधि अन्य तरीकों से तेजी से जड़ें विकसित कर सकती है।

नुकसान:
यदि अधिक पानी दिया जाए, तो कटिंग गल सकती है।
रेत में पोषक तत्व नहीं होते, इसलिए समय पर खाद देना जरूरी होता है।

निष्कर्ष:

कौन-सा तरीका सबसे बेहतर है?
हमने तीन अलग-अलग तरीकों से ड्रैगन फ्रूट की कटिंग लगाकर देखा। तीनों तरीकों की तुलना करने पर:

  • पानी में लगाने से जड़ें जल्दी निकलती हैं, लेकिन पौधा ट्रांसप्लांट के समय कमजोर हो सकता है।
  • कोकोपीट में लगाने से धीरे-धीरे पर मजबूत जड़ें विकसित होती हैं।
  • रेत में लगाने पर जड़ें जल्दी और स्वस्थ तरीके से बढ़ती हैं।

अगर आप घर पर dragon fruit red inside की कटिंग लगा रहे हैं, तो कोकोपीट या रेत वाला तरीका सबसे बेहतर माना जाता है। इससे पौधे की जड़ें स्वस्थ रहेंगी और बढ़िया ग्रोथ होगी।

तो अब आप कौन-सा तरीका अपनाएंगे? हमें कमेंट में जरूर बताएं!

FAQ:

Q1- ड्रैगन फ्रूट के cuttings में रूट्स कितने दिन में आती है ?
Ans- सही समय में लगाई गयी cuttings जिन्हे सही मात्रा में पानी और छाया में रखा गया हो उन्हें ३० से लेकर ४० दिन में जड़ो का अच्छा विकास हो जाता है जिन्हे बाद में आप अपने structure में लगा सकते है।

Q2- ड्रैगन फ्रूट की जड़ो के लिए कोनसे nutritions देने चाहिए ?
Ans- ड्रैगन फ्रूट के पौधों को शुरुवात में सिर्फ ह्यूमिक एसिड की ज़रूरत होती है ह्यूमिक एसिड पौधों की जड़ो के लिए बेहद ज़रूरी होता है। ड्रैगन फ्रूट की खेती में इसकी नियमित रुप से इस्तेमाल करना चाहिए। इसके आलावा NPK जिसमे फॉस्फोरस भी जड़ो की अच्छी वृद्धि करता है इसलिए इनका खास ख्याल रखे तभी आपके पौधे सही और तेज़ी से ग्रोथ कर पायगे।

Q3- ड्रैगन फ्रूट की जड़ो में किसी तरह की बीमारी भी होती है क्या ?
Ans- हाँ आम तौर से नेमाटोड ड्रैगन फ्रूट के लिए परेशानी पैदा कर सकता है यह ड्रैगन फ्रूट की जड़ो में किसी भी समय हो सकती है और इससे पौधा सूखने लगता है इसलिए नीम खली का इस्तेमाल करते रहे जड़ो में यह कीटो और बीमारियों को दूर रखता है।

Q4- ड्रैगन फ्रूट के लिए पानी भी नुकसान कर सकता है ?
Ans- हाँ ड्रैगन फ्रूट की जड़े ज़ादा पानी और ऐसी मिटटी जहा पानी हमेशा खड़ा रहता हो खास तौर पर बारिश में ऐसे में जड़ो के सड़ने के अधिक सम्भावनाये है।

अगर आपका कोई भी प्रशन्न या सुझाव हो तो हमे कमेंट करके ज़रूर बताये।

2 thoughts on “3 easy Rooting ways: Dragon Fruit Red Inside”

Leave a Comment