5 Signs Your Red Dragon Fruit Needs More Fertilizer

ड्रैगन फ्रूट की खेती में fertilizer एक अहम् भूमिका रखता है। क्युकी सिर्फ fertilizer देना ही काफी नहीं है हमे इस बात का खास ध्यान रखने की ज़रूरत होती है की हमारी दी हुई खाद Red Dragon Fruit को मिल रही है या नहीं। ड्रैगन फ्रूट की growth कैसी होगी और उसमे fruit कितनी अच्छी quality के आएंगे यह बात खाद देने और पौधे को खाद मिलने पर निर्भर है, इसलिए आज हम आपको बताने वाले है 5 ऐसे Signs जिससे यह पता लगाया जा सकता है की आपका Dragon Fruit plant में fertilizer की कमी है।

ड्रैगन फ्रूट के लिए खाद की Importance

Red Dragon Fruit की खेती में खाद सबसे important होती है हर मौसम और plant की अलग अलग stages और cycle में खाद को manage करना आना चाहिए। ड्रैगन फ्रूट को हम organic और inorganic दोनों तरीको से खाद दे सकते है।

Red dragon fruit की सामान्य पोषक आवश्यकताएँ

Major Nutrients required NPK – Nitrogen, phosphorus, potassium
Macro nutrients Calcium
MicronutrientsBoron, Zinc, Magnesium etc.
Root developmentHumic acid
Growth promoterGibberellic acid
Dragon fruit को इन सब nutrients की ज़रूरत होती है

5 Signs-ड्रैगन फ्रूट को fertilizer चाहिए

5 Signs me se ek – जड़ो का मिटटी के ऊपर आना

Red Dragon Fruit की खेती में आप जितना समय अपने पौधों के साथ बिताते है उतना ही हमे उनकी ज़रूरत का पता चलता है। यहाँ मैं अपने अनुभव से आपको 5 ऐसे signs जिससे हमे पता चलता है की हमारा ड्रैगन फ्रूट खाद की demand कर रहा है।

जड़ो का मिटटी के ऊपर आना

Red Dragon Fruit की root – zone कम होती है और अगर हमे अपने ड्रैगन फ्रूट के पौधों की जड़े मिटटी से ऊपर आते देखे तो हमे समझ लेना है की हमारे प्लांट को नुट्रिशन की कमी हो गयी है। ड्रैगन फ्रूट को jab मिटटी में या आस पास खाना नहीं मिलता तो उसकी जड़े मिटटी में ऊपर की तरह आने लगती है। ऐसा देखने के बाद हमे ड्रैगन फ्रूट को खाद देनी है।

Slow growth

ड्रैगन फ्रूट को heavy feeder कहा जाता है जिसका मतलब है की इसे अच्छे से खाद देना ज़रूरी है। ड्रैगन फ्रूट में आपके पौधे धीरे growth कर रहे है या उनमे नए buds नहीं आ रहे इसके मतलब आपके पौधे को खाद की कमी हो रही है।

Also Read: Dragon fruit farming Step 1 Land prepare
Dragon fruit Farming step 2 – Right Structure
Dragon fruit farming step 3 – Water Management

कमजोर या झुकी हुई शाखाएँ

Red Dragon Fruit की खेती में daily monitoring ज़रूरी होती है क्युकी पौधे ने कितनी growth की और क्या उसे किसी और चीज़ की ज़रूरत है इसका पता तभी चल सकता है। कई बार खाद की कमी से ड्रैगन फ्रूट टेड़ा होने के बाद अपनी growth बंद कर देता है कई बार अपने देखा होगा की एक पोल में 4 पौधों में से 3 बड़े हो जाते है और एक छोटा रह जाता है इसका कारण होता है की बाकि 3 पौधे खाद ले चुके है और एक नहीं ले पाया इसका कारण रुट का काम विकास हो सकता है।

पत्तियों का पीला पड़ना या रंग बदलना

Red Dragon Fruit की खेती में कई बार हमे पीलापन दिखने पर लगता है की धुप में sunburn हुआ है लेकिन कई बार माइक्रो nutrients की कमी होने से भी ड्रैगन फ्रूट का रंग फीका या पीला हो सकता है इसलिए पौधे की शकल और एक टाइम टेबल से खाद का इस्तेमाल करे।

कम या खराब फलों की उपज

Red Dragon Fruit में fruiting time में अगर फलो का size या color छोटा या कमज़ोर रह जाये तो समझ लीजिये की अपने fertilizer सही से manage नहीं किया। dragon fruit yield per acre aur flowering के लिए अलग से phosphorus को बढ़ाया जाता है इसी तरह हमे इस बात की जानकारी होनी चाहिए की कब कोनसा nutrient हमे पौधे में डालना है

ड्रैगन फ्रूट पेड़ों के लिए सही खाद कैसे चुनें

dragon fruit yield per acre

Red Dragon Fruit के पौधों को सही पोषण प्रदान करने के कैसी खाद देनी है इसका चुनाव एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। खाद का प्रकार और उपयोग का तरीका सीधे पौधों की वृद्धि, स्वास्थ्य और फलों की गुणवत्ता को प्रभावित करता है।

जैविक खाद: लाभ और उपयोग

जैविक खाद प्राकृतिक चीज़ो से बनती है जैसी गोबर, वर्मी कम्पोस्ट जीव अमृत इत्यादि।

लाभ:

मिट्टी की quantity और Quality में सुधार करती है।
पौधों के लिए लंबे समय तक पोषण मिलता रहता है।
पर्यावरण के लिए सुरक्षित होती है और मिट्टी में beneficial जीवाणुओं की संख्या बढ़ाती है।

उपयोग सुझाव

  • जैविक खाद को मिट्टी में अच्छी तरह मिला कर दे।
  • इसे ३-4 महीने के अंतराल पर उपयोग करना है।
    फसल के मौसम से पहले इसका उपयोग dragon fruit yield per acre अधिक फायदेमंद होता है।

सिंथेटिक खाद: फायदे, नुकसान, और उपयोग सुझाव

सिंथेटिक खाद रासायनिक रूप से तैयार की जाती है और पौधों को जल्दी पोषक तत्त्व उपलभ्ध करती है।

फायदे:

  • तेजी से काम करती है और पौधों को तुरंत पोषण प्रदान करती है।
  • आसानी से उपलब्ध और उपयोग में सरल होती है।

नुकसान:

  • लंबे समय तक उपयोग से मिट्टी की Quality को नुकसान पहुँचती है।
  • अगर सही मात्रा में न दी जाए तो पौधे जल भी सकते हैं।

उपयोग सुझाव:

  • सिंथेटिक खाद का उपयोग dragon fruit yield per acre सावधानी से और अनुशंसित मात्रा में करें।
  • नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, और पोटैशियम (NPK) मिश्रण का उपयोग संतुलित मात्रा में करें।
  • इसे पौधों के आधार से थोड़ी दूरी पर डालें ताकि जड़ें प्रभावित न हों।
dragon fruit yield per acre - मुख्य पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है:

नाइट्रोजन (N): पत्तियों और तनों की वृद्धि को बढ़ावा देता है।
फॉस्फोरस (P): पौधे की जड़ों और फूलों के विकास में मदद करता है।
पोटैशियम (K): फलों की गुणवत्ता और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है।

संतुलित NPK खाद का उपयोग करना जरूरी है। शुरुआती चरण में नाइट्रोजन की मात्रा अधिक रखें, जबकि फूल और फल आने पर फॉस्फोरस, पोटैशियम की मात्रा बढ़ाएं।

Red Dragon Fruit के लिए खाद देने में सामान्य गलतियों से बचाव

dragon fruit yield per acre

अधिक खाद देने के लक्षण और समाधान

लक्षण

  • पत्तियां जलने लगती हैं या भूरे रंग की हो जाती हैं।
  • पौधे की Growth कम हो जाती है।
  • मिट्टी कठोर हो जाती है।

समाधान:

  • पौधे को अच्छी तरह पानी देकर अतिरिक्त खाद को बाहर निकालें।
  • मिट्टी की जांच करें और सही तरह से खाद का उपयोग सीमित करें।
  • जैविक खाद के साथ मिट्टी को सुधारें।

ड्रैगन फ्रूट के लिए गलत खाद का उपयोग करने से बचाव

गलत खाद का उपयोग पौधों को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए खाद ध्यान रखना ज़रूरी होता है।

सावधानियां:

  • पौधों की विशेष आवश्यकताओं के अनुसार खाद का चयन करें।
  • फलों के मौसम में केवल फूल और फल सुधारने वाली खादों का उपयोग करें।
  • मिट्टी की जांच कराएं और उसके pH स्तर के अनुसार खाद का चयन करें।

Conclusion:

ड्रैगन फ्रूट की खेती में खाद सबसे अहम् भूमिका रखती है इसलिए सबसे पहले मिटटी में किन nutrients की कमी है इसका पता लगाए और एक सन्तुलिक और पौधे की ज़रूरत को समझते हुए मौसम के अनुसार खाद का इस्तेमाल करे , तभी ड्रैगन फ्रूट की खेती को भारत में कामयाब किया जा सकता है और इससे अच्छी fruiting और मुनाफा लिया जा सकता है।

FAQ

Q1- मुझे अपने ड्रैगन फ्रूट के पेड़ को कितनी बार खाद देनी चाहिए?
Ans- ड्रैगन फ्रूट को साल में 3 या 4 बार पौधे की उम्र को देखते हुए खाद दे सकते है।

Q2- ड्रैगन फ्रूट के लिए सबसे अच्छा खाद कौन सा है?
Ans- ड्रैगन फ्रूट के लिए organic खाद सबसे अच्छी होती है और उसके साथ सिंथेटिक खाद को add करके देने से ड्रैगन फ्रूट अच्छा ग्रोथ करता है।

Q3- क्या मैं घर पर बने खाद का उपयोग ड्रैगन फ्रूट के लिए कर सकता हूँ?
Ans- हाँ बिलकुल घर पे बानी खाद का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ सागरिका का सीवीड fertilizer mix करके देने से अधिक लाभ होगा।

Q4- खाद देने के बावजूद मेरी ड्रैगन फ्रूट की पत्तियाँ पीली क्यों हो रही हैं?
Ans- इसका कारन गलत समय पर खाद जाना जैसी गर्मी के दिनों में या अधिक खाद हो सकता है।

Q5- गमले में लगे और जमीन में उगाए गए ड्रैगन फ्रूट के लिए खाद में क्या अंतर है?
Ans- कोई अंतर नहीं है बल्कि बड़े गमले में पौधों को मैनेज करना आसान होता है।

1 thought on “5 Signs Your Red Dragon Fruit Needs More Fertilizer”

Leave a Comment