Best plantation time for dragon fruit plant (25)

ड्रैगन फ्रूट की खेती भारत में तेज़ी से बढ़ती जा रही है नए किसान इसे अपने खेतो में plant trial के तौर पर शुरू कर रहे है और कुछ अभी इसके बारे में सोच रहे है। ड्रैगन फ्रूट एक नयी खेती है और किसान को इस बात का पता होना चाहिए की dragon fruit plant किस समय लगाए जाते है। क्या इसे किसी भी मौसम में लगाया जा सकता है? चलिए इसके बारे में विस्तार से बात करते है।

Plantation Time-Dragon fruit plant

Plantation Time-Small Dragon fruit plant
Dragon fruit new Plantation

dragon fruit plant के plantation से पहले आपको इस बात का पता होना चाहिए की आपको कोनसी variety लेनी है इसका सबसे अच्छा उपाय है की अपने मौसम के हिसाब से कुछ varieties की testing ज़रूर ले। testing से आपको यह समझ आ जायगा की आपको किस variety का चयन करना है।

Plantation का सही समय

dragon fruit plant अपने आप में एक विचित्र पौधा है जो बेहद sensitive और उतना ही tough है इसकी खेती साल में किसी भी समय की जा सकती है लेकिन अलग अलग महीनो में की growth देखने के बाद हम यह कह सकते है की उत्तर भारत में इसकी खेती का सबसे अच्छा समय फरवरी से मार्च , और जुलाई से अगस्त माना जाता है ।

फरवरी से मार्च plantation के फायदे

small dragon fruit plant in February

dragon fruit plant कुछ महीनो में फ्रूट के लिए तैयार होने लगता है लेकिन हम दूसरे साल fruiting लेते है । इसका कारण है हम चाहते है की हमारा small dragon fruit plant पौधा इतने समय तक mature हो जाए और अगले साल अच्छे से fruiting दे पाए। ड्रैगन फ्रूट दिसंबर से जनवरी ठण्ड की वजह से growth रोक देता है इसलिए इसके लिए फरवरी सबसे अच्छा है क्युकी जुलाई में इसकी fruiting को छोड़ने के बाद हम अगले साल fruiting ले सकते है

अनुकूल तापमान
फरवरी से मार्च का मौसम न ज्यादा ठंडा होता है और न ही बहुत गर्म, जो ड्रैगन फ्रूट के पौधों के लिए सही है। इस समय, पौधे तेजी से जड़ें फैलाते हैं और उनकी शाखाएं तेज़ी से बढ़ती और मजबूत होती हैं।

सर्दी के प्रभाव से सुरक्षा
फरवरी के बाद ठंड कम होने लगती है। इस दौरान पौधों को सर्द हवाओं और पाले का नुकसान नहीं होता, जिससे उनकी वृद्धि पर सकारात्मक असर पड़ता है।

लंबे दिन और रोशनी
इस समय सूर्य की रोशनी लंबे समय तक मिलती है, जो पौधों की वृद्धि में मदद करती है। इससे उनकी शुरुआती वृद्धि तेज होती है।

मिट्टी की नमी
फरवरी-मार्च में मिट्टी में अच्छी नमी होती है, लेकिन यह ज्यादा गीली नहीं होती। यह स्थिति पौधों की जड़ों के विकास के लिए अच्छी रहती है। इस समय मिट्टी में जल निकासी भी बेहतर होती है, जिससे जड़ों के सड़ने का खतरा कम होता है।

शुरुआती बढ़त का लाभ
फरवरी-मार्च में लगाए गए पौधे गर्मी से पहले अपनी जड़ों को मजबूत कर लेते हैं। यह उन्हें गर्मियों में बेहतर टिकने में मदद करता है और उनकी वृद्धि जारी रहती है।

कीटों और रोगों का कम प्रभाव
इस समय तापमान और नमी की स्थिति कीटों और बीमारियों के प्रभाव को कम करती है। इस कारण पौधे स्वस्थ रहते हैं और बिना रुकावट के बढ़ते हैं।

बेहतर उपज की संभावना
इस समय लगाए गए पौधे अपने पूरे विकास चक्र को सही समय पर पूरा करते हैं, जिससे उनकी फूलने और फलने की प्रक्रिया भी समय पर होती है। इससे उपज में सुधार होता है।

जुलाई-अगस्त plantation के फायदे dragon fruit plant

how to cut dragon fruit

  • फरवरी के बाद का सबसे अच्छा समय dragon fruit plant को लगाने का जुलाई से अगस्त होता है, जो बरसात का मौसम होता है। पौधों की सही वृद्धि और उत्पादन के लिए plantation का समय बेहद जरूरी है। इस दौरान का मौसम और मिट्टी की स्थिति पौधों की वृद्धि में मदद करती है।
  • जुलाई और अगस्त में भारत में मानसून आता है। इस समय मिट्टी में नमी रहती है, जो पौधों की जड़ों के लिए अच्छे वातावरण का निर्माण करती है। लगातार हल्की बारिश से plant को पर्याप्त पानी मिलता है, जिससे जड़ें आसानी से विकसित होती हैं।
  • बरसात के मौसम में सिंचाई की ज़रूरत कम हो जाती है, क्योंकि बारिश से पर्याप्त पानी मिलता है। इससे न केवल पानी की बचत होती है, बल्कि किसानों की मेहनत और खर्च भी कम हो जाता है।
  • इस अवधि में तापमान और नमी का स्तर ड्रैगन फ्रूट के पौधों की शुरुआत के लिए ठीक होता है। पौधे तेजी से जड़ें फैलाते हैं और शाखाएं मजबूत होती हैं।
  • जुलाई-अगस्त में बारिश मिट्टी में पोषक तत्वों को गहराई तक ले जाती है, जिससे plant को जरूरी पोषण मिलता है। इस समय जैविक खाद का उपयोग भी अधिक प्रभावी रहता है।
  • मानसून से पहले खेतों की तैयारी और जुताई करना आसान होता है, क्योंकि मिट्टी में नमी होती है। इससे रोपण के बाद पौधों के जीवित रहने की संभावना बढ़ जाती है।
  • जुलाई-अगस्त में लगाए गए पौधे सितंबर-अक्टूबर तक अच्छी तरह विकसित हो जाते हैं, जिससे अगले साल बेहतर उत्पादन की उम्मीद होती है।
FAQ:

Q1- ड्रैगन फ्रूट का प्लांटेशन मई जून में किया जा सकता है ?
Ans- मई जून में भारत के अधिकतर इलाको में बेहद गर्म होते है और कहीं कहीं तापमान 45 से ऊपर चला जाता है ऐसे में नया plantation करना सही नहीं होता ज़ादा गर्मी से पौधे stress में चले जाते है और उनके बढ़ने के chances कम हो जाते है।

Q2- क्या सर्दियों में plantation किया जा सकता है ?
Ans- ड्रैगन फ्रूट के पौधों को ठण्ड बिलकुल पसंद नहीं होती और 10 डिग्री से निचे तापमान आते ही पौधे stress में चले जाते है और खुद को ज़िंदा रखने के लिए hibernate करने लगते है जिसका मतलब है एक गहरी नींद की अवस्ता और तबतक उनकी growth रुक जाती है इस तरह से जुलाई के fruiting के लिए पौधे तैयार नहीं हो पाएंगे।

Q3- ड्रैगन फ्रूट के plantation के बाद बारिश हो जाये तो ?
Ans- बारिश होने से कोई फर्क नहीं पढता क्युकी हम plantation एक structure और मिटटी को उठा के bed बना कर करते है जिससे उसे कोई नुकसान नहीं हो सकता।

Q4- ड्रैगन फ्रूट plantation cutting सीधे लगाए या पहले रुट बना ले ?
Ans- रुट बनाना उसके बाद प्लांटेशन करना अच्छा रहता है।

conclusion
how to cut dragon fruit plantation एक नियमित रूप से करना सही रहता है क्युकी इसकी fruiting की शुरुवात जून जुलाई से होने लगती यही और उस समय पौधों की अच्छी growth होनी ज़रूरी है mature होने ज़रूरी है इसलिए हमे ड्रैगन फ्रूट के छोटे पौधों से लेकर 15 से 18 महीने देने ज़रूरी है। इसलिए फरवरी 15 से मार्च 30 तक plantation सबसे बेहतर माना गया है।

Also Read: Dragon fruit farming Step 1 Land prepare
Dragon fruit Farming step 2 – Right Structure
Dragon fruit farming step 3 – Water Management

Leave a Comment