खेती में mulching एक ऐसी तकनीक है, जिसमे मिटटी की सतह को ढका जाता है Dragon fruit agriculture में इसका मुख्य उद्देश्य मिट्टी की नमी को बनाए रखना, खरपतवार को नियंत्रित करना और पौधों की जड़ों को सुरक्षा देना है। यह तकनीक मिट्टी के तापमान को स्थिर रखती है जिससे खेती में किसानो को बेहद मदद मिलती है। आइये इसके बारे में बात करते है की ड्रैगन फ्रूट का पौधा के लिए mulching कैसे एक महत्वपीर्ण भूमिका रखता है।
Mulching in Dragon fruit
ड्रैगन फ्रूट की खेती भारत में तेज़ी से बढ़ती जा रही है और इसके लिए किसान साल भर ड्रैगन फ्रूट का पौधा का ध्यान रखते है। इसकी खेती में खाद और पानी दो मुख्य ज़रूरत है जिससे इस भगबानी को successfully किया जा सकता है। जब आप commercial खेती करते है तब ज़ादा पौधों में नाप तोल कर पानी देना थोड़ा मुश्किल हो जाता है इसके लिए भारत में किसान mulching का सहारा लेते है mulching दो प्रकार से होती है आइये इसके बारे में विस्तार से बात करे।
Types of mulching in dragon fruit agriculture
Organic Mulching
Dragon fruit agriculture में natural mulching में हम अपने आस पास के पेड़ और पौधों के सूखे पत्ते और अवशेष का इस्तेमाल करते है। इसके लिए हम सूखे पत्तो और घास का ढेर लगा लेते है और मौसम के अनुसार यानी गर्मी और सर्दी में ड्रैगन फ्रूट के bed पर बिछा देते है। इसका इस्तेमाल करने से पहले हमे कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए :
घास या पत्तो को पौधों में खाद देने से पहले न बिछाये वरना हमे दुबारा घास और पत्ते बिछाने पड़ेगे।
सूखे पत्ते और घास बिछाने से पहले अपनी farm में दीमक का पता कर ले और दवाई दाल के हे इस्तेमाल करे।
mulching करने से पहले सूखे घास और पत्तो को waste decomposer में डूबा ले उसके बाद bed के ऊपर बिछा दे। waste decomposer से यह घास और पत्ते धीरे धीरे गलने लगेंगे और खाद बनकर मिटटी में मिल जायगे।
Benefits of Organic Mulching
- Natural तरीके से Mulching करने से सूखे पत्ते और घास decompose होकर खाद के रूप में बदल जाती है। जिससे ड्रैगन फ्रूट के पौधों को बूस्ट मिलता है।
- Natural Mulching से मिटटी में मौजूद beneficial microbs अच्छे से पनप पाते है जो मिटटी को उपजाऊ और बीमारियों से रहित बनाते है।
- Dragon fruit agriculture में इस तरह से की गयी mulching से ड्रैगन फ्रूट को बार बार पानी देने की आवश्यकता नहीं पढ़ती।
घास से की गयी मल्चिंग गर्मियों में heatstroke से ड्रैगन फ्रूट को बचती है। - सूखे पत्ते और घास की mulching सर्दियों में पौधों को बराबर नमी प्रदान करती है और निचे से mother stock को गर्माहट देती है।
- Organic mulching बेमौसम उगने वाली घास और weed को control करती है जिससे ड्रैगन फ्रूट अच्छे से grow कर पाते है।
- नेचुरल तरीके से की गयी mulching free में अपने आस पास की चीज़ो से की जा सकती है जिससे किसान सफाई और लाभ दोनों प्राप्त कर सकता है।
Also Read: Dragon fruit farming Step 1 Land prepare
Dragon fruit Farming step 2 – Right Structure
Dragon fruit farming step 3 – Water Management
Black Mat-sheet for Mulching
ब्लैक प्लास्टिक मल्चिंग शीट क्या है?
Black plastic/mat mulching sheet एक पतली, टिकाऊ प्लास्टिक की sheet होती है, जिसे खेतों में पौधों के साथ मिट्टी की सतह पर बिछाया जाता है।इसके इस्तेमाल से ड्रैगन फ्रूट की खेती में काफी मदद मिलती है। क्युकी ड्रैगन फ्रूट को बार बार पानी देना फंगस को सीधा न्योता है इसलिए इस तरह mulching से काफी मदद हो जाती है। यह बाजार में आसानी से उपलभ्द है और जो लोग organic तरीके से natural मल्चिंग नहीं कर सकते उनके लिए यह एक अच्छा विकल्प हो सकती है।
ड्रैगन फ्रूट खेती में Black plastic/mat mulching sheet के फायदे
नमी संरक्षण : Black plastic/mat mulching sheet मिट्टी में पानी को सूखने से बचाती है। इससे सिंचाई की आवश्यकता कम होती है और ड्रैगन फ्रूट के पौधों को लंबे समय तक नमी मिलती रहती है।
खरपतवार नियंत्रण: यह शीट सूरज की रोशनी को मिट्टी तक पहुंचने से रोकती है, जिससे खरपतवार नहीं उगते। खरपतवार न होने से ड्रैगन फ्रूट का पौधा अच्छे से grow करता है।
मिट्टी का तापमान बनाए रखना: Black plastic/mat mulching sheet मिट्टी को बहुत अधिक गर्म या ठंडा होने से बचाती है। यह ड्रैगन फ्रूट की जड़ों के विकास के लिए आदर्श तापमान बनाए रखने में मदद करती है।
पौधों की जड़ों को सुरक्षा: शीट पौधों की जड़ों को सीधे बारिश के पानी और मिट्टी के कटाव से बचाती है, जिससे पौधों की ग्रोथ बेहतर होती है।
कीटों और रोगों से बचाव: Black plastic/mat mulching sheet मिट्टी में रहने वाले कई कीटों और फफूंद जनित रोगों को पौधों तक पहुंचने से रोकती है।
साफ-सुथरी खेती: mulching sheet के उपयोग से खेत साफ-सुथरे रहते हैं और इससे commercial खेती में फायदा मिलता है।
कैसे करें इस्तेमाल?
- ड्रैगन फ्रूट के सभी beds को सीधा करके मिट्टी को तैयार करे।
- ड्रैगन फ्रूट का पौधा के लिए आवश्यक दूरी के अनुसार निशान बनाएं।
- ब्लैक प्लास्टिक शीट को बिछाएं और पौधों की जगह पर कट बनाकर पौधों को लगाएं।
- शीट के किनारों को मिट्टी या पत्थरों से दबा दें ताकि यह अपनी जगह से हिले नहीं।ड्रैगन फ्रूट का पौधा के बीच में बची हुई जगह को कट करके ढक दे।
Konsi mulching Behtar Hai? Natural or Black mat!
Organic mulching in dragon fruit agriculture
ड्रैगन फ्रूट की खेती में आप चाहे तो किसी भी तरह की mulching कर सकते है लेकिन natural mulching करना ज़ादा बेहतर होता है इससे मिटटी की गुणवत्ता बढ़ती है और इसके लिए ज़ादा खर्चा नहीं करना पढता। plastic mulching कई बार ठीक से काम नहीं करती है, कई प्रकार के घास होते है जैसी मोथा जो plastic mat में छेद करके बाहर आ जाती है। इसके विपरीत घास पूरी तरह से कामयाब पायी गयी। इसलिए मैं घास और सूखे पत्ते का इस्तेमाल करना पसदं करता हूँ।
FAQ:
Q1- ड्रैगन फ्रूट की खेती में mulching ज़रूरी है ?
Ans- ड्रैगन फ्रूट की खेती में हर एक चीज़ दूसरे से जुडी हुई है एक के इस्तेमाल का फायदा हमे दूसरी चीज़ में मिलता है वैसे तो हम बिना mulching भी ड्रैगन फ्रूट की खेती कर सकते है लेकिन पानी की बचत और human efforts को कम करने और मौसम की मार से ड्रैगन फ्रूट का पौधा को बचाने के लिए mulching बेहद ज़रूरी है।
Q2- क्या सूखे किसी भी पौधे को mulching के लिए इस्तेमाल कर सकते है ?
Ans- हाँ किसी भी तरह के सूखे पत्ते या पौधे के अवशेष को mulching की तरह इस्तेमाल कर सकते है।
Q3- ड्रैगन फ्रूट की खेती में अपने field का घास उखाड़ के सीधा bed पे बिछा सकते है ?
Ans- नहीं, ऐसा करने से हरी घास को खाने वाले कीट और लार्वा आपके पौधे को भी नुक्सान कर सकते है , इसलिए अपने field की घास को उखाड़कर ड्रैगन फ्रूट का पौधा के beds के side में रख दे और उसे सूखने दे उसके बाद waste decomposer में भिगो कर बिछाये।
Q4- plastic mulching में बारिश में पानी खड़ा तो नहीं होता ?
Ans- नहीं plastic mulching में पानी खड़ा नहीं होता – इसके 2 प्रकार होते है एक mat होता है जिसके आर पर पानी मिटटी में चला जाता है और दूसरा plastic की sheet होती है जिसे slope में लगाया जा सकता है।
conclusion:
ड्रैगन फ्रूट का पौधा के लिए mulching बेहद ज़रूरी है इससे ड्रैगन फ्रूट का पौधा की सेहत और fruiting पर असर पढता है तरीका चाहे कोई भी हो dragon fruit agriculture में Mulching के Guaranteed फायदे होते है।
अगर आपका कोई भी प्रशन्न या सुझाव हो तो हमे comment करके ज़रूर बताये।
Mulching is the most important point I would consider for farmers as by doing it…….. It maintains the soil and roots moisture in perfect way. 🙏🙏😊😊
Agreed