नमस्कार, स्वागत है आपका इस ब्लॉग में जहाँ हम आज बात करने वाले है Fertilizer for Dragon Fruit in winters जैसे की आप सभी जानते है की पिछले कुछ वर्षो से ड्रैगन फ्रूट की खेती भारत में तेज़ी से बढ़ती जा रही है, जहाँ नए किसान पारम्परिक खेती से अलग इस नयी खेती को अपना रहे है उसी के साथ साथ जानकारी की कमी होने के कारण नए किसानो को कई समस्याओ का सामना करना पढता है
खास तौर से भारत के उत्तरी भाग, जहाँ तापमान 45॰C से लेकर सर्दियों में 2॰C तक चला जाता है। ऐसे में ड्रैगन फ्रूट को खास देखभाल की अव्यश्य्कता पड़ती है जिसमे से सही और संपूर्ण खाद का चयन बहुत महत्वपूर्ण है, चलिए इसपर विस्तार से बात करते है।
Fertilizer for Dragon Fruit-Nutrition की आवश्यकता-ड्रैगन फ्रूट की खेती कैसे करें
ड्रैगन फ्रूट एसिडिक मिटटी पसंद करता है और इसी तरह सर्दी, गर्मी और fruiting सीजन में अलग अलग खाद के मिश्रण का उपयोग किया जाता है। आज हम Fertilizer for Dragon Fruit in winters के बारे में बात करते है। सबसे पहले हम बात करेंगे की हमारे प्लांट किस स्टेज पर है और कितनी age के है। उत्तर भारत में सर्दियां { नवंबर से फरवरी } तक होती है और यहाँ तापमान 2॰ तक भी जाता है। 10॰ से निचे आते हि पौधे स्ट्रेस में आने लगते है और जिसके लिए आपकी जानकारी और नियमित रूप से देखभाल ही पौधों को स्वस्थ बनाये रखती है।
Note: ड्रैगन फ्रूट की खेती कैसे करें – ड्रैगन फ्रूट के छोटे पौधों को ज़ादा खाद न दे छोटे पौधों को सिर्फ humic acid और बाकि ज़रूरी amino एसिड ही देने में ध्यान दे और धीरे धीरे पौधे की उम्र बढ़ने के साथ साथ उसकी खुराक बढ़ाये , वैसे तो ड्रैगन फ्रूट को जितनी खाद दो कम है लेकिन एक बार में ज्यादा खाद देने के बजाये साल में 4 बार देना बेहतर है।
सीधी सी बात है आपके पौधे को क्या चाहिए , जितना ज़ादा आप उनके साथ वक़्त बिताते है आपको समझ आने लगेगा।
हमे यहाँ कई चीज़ो का ध्यान रखना चाहिए जैसे अगर आपके पौधे 1 साल से छोटे है या पहली बार सर्दियों का सामना करेंगे या फिर उनकी उम्र २ साल से अधिक है और फ्रूटिंग दे रहे है या दे चुके है ऐसे में उन्हें सही तरह से खाद मिलनी चाहिए ताकि पौधे स्ट्रेस में न जाये और आने वाली ठण्ड के लिए तैयार हो सके।
In-Organic Fertilizer
- आप खाद के साथ मिक्स करके ही इनसब का प्रयोग करे अच्छा रिजल्ट पाने के लिये।
( प्रति पोल – 4 पौधों के लिए )
10-15kg गोबर की खाद
1/२ kg नीम खली
50-80g DAP - 100g/plant DAP 1 year plant and 200-250g for 2+yr plant
इसके अलावा आप 19-19-19 & 13-0-45 महीने में एक बार प्रयोग कर सकते है। अगर आपकी ज़मीन में दीमक की शिकायत है तब आप carbofuran Granules २-3kg / acre का इस्तेमाल कर सकते है।
Also Read: wood Ash Benefit in dragon fruit farming
Organic Fertilizer
- जैसा की आपको पता होगा मिटटी और पैधो दोनों को ही आर्गेनिक चीज़े बेहद पसंद आती है। अगर आप Fertilizer for Dragon Fruit in winters आर्गेनिक खाद डालना चाहते है तो प्रति पोल यानि 4 पौधों के लिए :
- 10-15kg गोबर ( गाय भैंस का ) या
- 5-6kg बकरी का
- 3-4kg मुर्गी का दे सकते है
- इन सबका एक मिश्रण बना के ही उपयोग करे 70% गोबर और 30 % बकरी या मुर्गी का
- उसके साथ :
- 400g नीम या सरसो की खली
- इफको की सागरिका सीवीड फ़र्टिलाइज़र 25kg / acre
- इसके अलावा कैल्शियम के लिए अंडो के छिलको का उपयोग कर सकते है।
- नोट: (छिलके हमेशा पाउडर फॉर्म में ही इस्तेमाल करे क्युकी साबुत छिलके अपना कैल्शियम मिटटी में रिलीज़ नहीं करते)
Trichoderma and Pseudomonas का इस्तेमाल करते रहे उससे प्लांट की हेल्थ अच्छी बानी रहती है।
Fertilizer for Dragon Fruit में गोबर की खाद को इस्तेमाल करने से पहले कुछ दिन पहले उसमे Trichoderma and Pseudomonas मिला कर रख ले और थोड़ा थोड़ा पानी मिलाते रहे ताकि कम्पोस्ट में जितने भी हार्मफुल बैक्टीरिया और फंगस हो ख़तम हो जाये।ऐसा करने के 15 -20 दिन बाद ही खाद का इस्तेमाल करे.
Also read: हिमाचल के किसानो के लिए New विकल्प-Dragon Fruit
Conclusion:
ड्रैगन फ्रूट में साल में ३-4 बार खाद दी जाती है और हर बार हमे पौधों की ज़रूरत और मौसम के हिसाब से खाद को बदल कर देना चाहिए।
छोटे पौधों को कम खाद की आवश्यकता होती है वहीं बढ़ते हुए या 2 साल से बड़े पौधों को अच्छे से देना ज़रूरी है, ड्रैगन फ्रूट बहुत ही सक़्त और उतना ही संवेदनशील भी है खास तौर पर सर्दियो में क्युकी ज़ादा ठण्ड होने पर यह पौधे Hibernate (खुद को बचाने के लिए गहरी नींद में चले जाना) करना शुरू कर देते है ऐसे में बैक्टीरियल इन्फेक्शन और फंगस जो इन पौधों को सबसे ज्यादा नुक्सान पहुंचते है उनका खतरा बढ़ जाता है। इसलिए सभी चीज़ो का ध्यान रखते हुए आप अपने क्लाइमेट और पौधों को देख कर ही किसी भी खाद का इस्तेमाल करे।
FAQ:
Q1-Best Fertilizer for Dragon Fruit?
Ans – हर पौधे की तरह ड्रैगन फ्रूट को भी organic कंटेंट अच्छा लगता है, लेकिन सबसे अच्छा क्या दिया जा सकता है इसका फैसला आप अपनी मिटटी और प्लांट को देख कर decide कर सकते है। एक example के लिए आप ऊपर ब्लॉग में दिए गए options को देख सकते है।
Q2- ड्रैगन फ्रूट की कीमत?
Ans- आज के टाइम में ड्रैगन फ्रूट्स की मार्केट में काफी अच्छी डिमांड हो रही है और यह 500 से लेकर 800 रुपए किलो तक बिकता है. इसकी गुणवक्ता को देख कर हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इसका नाम कमलम रखा है और प्रगतिशील किसानो को प्रेरणा देते हुए इसकी भगबानी करने की सलाह दी है।
Q3- ड्रैगन फ्रूट का हिंदी नाम क्या है ?
Ans- ड्रैगन फ़्रूट का हिंदी नाम है कमलम हैं. कमल के फूल की तरह दिखने वाले इस पौष्टिक फल का नाम भारत सरकार ने इसी लिए कमलम रखा
Q4- पिताया किसको कहते है ?
Ans- ड्रैगन फ़्रूट को ही पिताया कहा जाता है. यह फल अमेरिका के अलग-अलग तरह के कैक्टस की प्रजाति का फल है.जो एशिया में सबसे ज्यादा उगाया जाता है।
Q5- ड्रैगन फ्रूट कितने रंग में आता है ?
Ans- ड्रैगन फ्रूट की 150 से अधिक registered वेरायटीज है लेकिन इनकी पहचान अंदर से किस रंग का है इसी से होती है , मुख्य रूप से यह २ रंगो में पाया जाता है एक अंदर से लाल जो सबसे पॉपुलर है और दूसरा अंदर से सफ़ेद।
5 thoughts on “Fertilizer for Dragon Fruit-सर्दियों में ड्रैगन फ्रूट के लिए Best खाद”