भारत में Dragon fruit की खेती तेज़ी से बढ़ती जा रही है जिससे किसान इस नई खेती का trial लेने के लिए उत्सुक रहते है। ऐसे में कई बार हम जानकारी ना होने की वजह से हम सीधे plantation कर देते है और उसके बाद Dragon Plants की growth ना होने की वजह से मायूस हो जाते है। small dragon fruit plant की खेती से पहले कई बुनियादी जानकारी का होना ज़रूरी है। चलिए इसके बारे में विस्तार से बात करते है की क्यों ड्रैगन फ्रूट प्लांट grow नहीं करते।
Dragon Plants की Slow growth के मुख्य कारण
Poor Soil Quality
Dragon Plants पौधों की धीमी वृद्धि कई कारणों से हो सकती है, जिनमें से एक कारण मिट्टी की Overall quality की कमी होना। जब हम ड्रैगन फ्रूट की बात करते हैं, तो इसकी अच्छी growth के लिए उपजाऊ मिट्टी बेहद जरूरी होती है। उपजाऊ मिट्टी में आवश्यक पोषक तत्व होते हैं जो पौधों को मजबूती प्रदान करते हैं।
दूसरी ओर, अगर मिट्टी खराब है, तो यह small dragon fruit plant की वृद्धि में बाधा डाल सकती है। जैसे कि ज़ादा acidic या Alkaline – ऐसी मिट्टी पौधों के लिए ख़राब साबित हो सकती है। Acidic मिटटी में पौधा पोषक तत्वों को ठीक से absorb नहीं कर पाता , जो पौधों के सही विकास के लिए आवश्यक हैं। इसी तरह, alkaline मिट्टी में भी पौधों को जरूरी तत्वों कमी होने लगती है।
इसके परिणामस्वरूप, ड्रैगन प्लांट सही से grow नहीं कर पाते । इसलिए ड्रैगन फ्रूट की खेती में मिट्टी की quality को नजरअंदाज करना ड्रैगन फ्रूट जैसे पौधों की सेहत और growth पर नकारात्मक असर डाल सकता है।
wrong water management
Dragon Plants के लिए water management ज़रूरी है। अगर ड्रैगन फ्रूट को कम पानी मिले तो इसके अंदर का फ्लूइड सूखने लगता है और पौधे को सही से growth करने में परेशानी होती है , वही अगर ड्रैगन फ्रूट को अधिक पानी मिल जाये तो उसकी जड़े ख़राब होने लगती है। दोनों ही cases में पौधे पर असर पढता है।
Dragon Plants की जड़े मिट्टी में गहरी नहीं होती, लेकिन यदि मिट्टी बहुत गीली या बहुत सूखी हो जाए, तो small dragon fruit plant अपनी vegetative growth को सही से नहीं कर पाता। इस अवस्था में, पौधे की शकल पीली पड़ने लगती हैं। इसलिए, ड्रैगन फ्रूट के लिए सही water management बहुत महत्वपूर्ण है।
ड्रैगन फ्रूट की खेती में हर एक चीज़ को बारीकी से समझना आवशयक होता है गर्मियों में कितना पानी लगेगा , बारिश के दिनों में पानी देना है या नहीं , और सर्दियों में कितना पानी देना है यह किसान को पता होना चाहिए।
Poor Fertilizer management
Dragon Plants की वृद्धि के लिए मिट्टी का स्वास्थ्य बहुत महत्वपूर्ण होता है। जब मिट्टी में नाइट्रोजन की कमी होती है, तो पौधे सही तरीके से विकसित नहीं हो पाते। नाइट्रोजन पौधों के लिए खाद्य बनाने की प्रक्रिया में मदद करता है। इसी तरह, फॉस्फोरस पौधों के जडों को मजबूती देता है और उनकी फल देने की क्षमता बढ़ाता है।
पोटाश का भी एक खास महत्व है। यह पौधों को बीमारी से लड़ने में मदद करता है और उनकी सामान्य वृद्धि में योगदान देता है। अगर यह संतुलन में ना हो या एक की कमी हो तो पौधों की growth पर असर होता है।
इसके अलावा, कैल्शियम और माइक्रोन्यूट्रिएंट्स जैसे आयरन और जिंक बोरोन भी कम महत्वपूर्ण नहीं हैं। इनकी कमी से ड्रैगन प्लांट का रंग हरा से पीला हो सकता है। ऐसे में पौधों के विकास में बाधा आती है।
इसलिए, मिट्टी में पोषक तत्वों की सही मात्रा सुनिश्चित करना आवश्यक है। हमे इस बात का पता होना चाहिए की हमारे पौधे को किस ratio में NPK की ज़रूरत होती है और उसे देने का प्रयास करे।
poor Pest and fungus management
Pest and fungus को नज़रअंदाज़ करने से भी Dragon Plants की growth पर नकारात्मक असर पढता है। कीट ड्रैगन फ्रूट के ब्रांचेज को damage करते है जिससे उन्हें stress होता है और पौधा growth रोक देता है।
इसी तरह, मिलीबग्स और अन्य भी पौधों को नुकसान पहुँचाते हैं। ये कीट पौधे की ऊपरी सतहों पर आक्रमण करते हैं और रक्षात्मक कोशिकाओं को नुकसान पहुँचाते हैं। इसके परिणामस्वरूप, पौधों में तनाव बढ़ता है और वे स्वस्थ विकास नहीं कर पाते।
फंगल रोग, जैसे रूट रोट, भी पौधों के विकास को बहुत प्रभावित करते हैं। रूट रोट मिट्टी में मौजूद फंगस के कारण होता है। जब यह फंगस पौधों की जड़ों पर आक्रमण करता है, तो जड़ों की क्षमता प्रभावित होती है। पौधे की जड़ें ठीक से पोषक तत्वों और पानी को अवशोषित नहीं कर पातीं। यह स्थिति पौधों की वृद्धि को धीमा कर देती है।
इन सभी कारकों का मिलाजुला प्रभाव Dragon Plants की सेहत पर पड़ता है। जब पौधे बीमार होते हैं, तो उनके फल और फूल भी प्रभावित होते हैं। इससे न केवल पौधों की growth पर असर पढता है बल्कि यह बढ़ना रोक देता है। कीट और फंगस को मैनेज करने से हे पौधे की growth में वृद्धि हो सकती है।
Dragon plant की Growth सुधारने के उपाय
pH संतुलन बनाए रखना
मिट्टी का pH 6 से 7 के बीच होना चाहिए। इसे संतुलित करने के लिए waste decomposer अगर acidic बनाना है मिटटी को और चूना या सल्फर अगर एल्कलाइन बनाना हो मिटटी को इनका उपयोग करें।
जैविक खाद और कम्पोस्ट का उपयोग
जैविक खाद और कम्पोस्ट मिट्टी की उपजाऊ क्षमता बढ़ाते हैं, जिससे पौधों को आवश्यक पोषक तत्व मिलते हैं और मिटटी की overall quality बढ़ती है।
प्रभावी सिंचाई तकनीक
ड्रिप सिंचाई प्रणाली पौधों को सही मात्रा में पानी प्रदान करती है और पानी की बर्बादी को भी रोकती है। इसमें अगर मल्चिंग भी कर दी जाये टी ड्रैगन फ्रूट के पौधे की जड़ो में नमी बानी रहती है और बार बार पानी देने की ज़रूरत नहीं पढ़ती।
पोषक तत्वों की पूर्ति
नियमित रूप से नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटाश को पौधे को सही मात्रा में उपलभ्द करवाए NPK 19-19-19 का इस्तेमाल से अच्छा result मिलता है। संतुलित उपयोग करें।
माइक्रोन्यूट्रिएंट्स का योगदान
आयरन, जिंक और बोरॉन जैसे माइक्रोन्यूट्रिएंट्स पौधों की समग्र वृद्धि में मदद करते हैं। इसलिए इन्हे पौधों को साल में 3
या 4 बार दे।
कीट और रोग नियंत्रण
organic या inorganic किसी भी तरह से फंगस या कीटो को control करे। Trichoderma pseudomonas. का स्प्रे करने से यह कट्रोल रहते है। बारिश के बाद और मौसम बदलने पर खास तौर पर सर्दियों में स्प्रे करने की practice डाले
इसके आलावा शेडिंग और मल्चिंग से बेहतरीन रिजल्ट आते है इसलिए अपने climate के हिसाब से घास से मल्चिंग और ग्रीन शेड नेट 50 % वाला इस्तेमाल करना सही और बेहतर रहेगा।
Note: ड्रैगन फ्रूट की खेती में हम अपने पौधों के साथ कितना समय बिताते है इसी बात पर निर्भर करेगा की आपके पौधों की growth कैसी होगी इसलिए नियमित रूप से अपने फार्म में विजिट करे।
FAQ:
Q1- ड्रैगन फ्रूट की खेती में कैसे पता चले की पौधे को पानी कम मिल रहा है ?
Ans- ड्रैगन फ्रूट पानी को अपने ब्रांचेज में स्टोर करता है। गर्मी में या पानी कई दिन तक न देने से उसका पल्प सूखने लगता है और शकल से पीला होने लगता है तब हमे समझ लेना है की पौधे को पानी की कमी है। आम तौर से 6 से 7 दिन में पानी दिया जाना चाहिए।
Q2- ड्रैगन फ्रूट के पौधों को खाद की कमी है कैसे पता चलता है ?
Ans- ड्रैगन फ्रूट की growth को देख कर समझ आ सकता है और कई बार ड्रैगन फ्रूट की roots मिटटी से सतह पर आने लगती है तब हमे समझना है की खाद डालने का सही समय आ गया है।।
Q3- ड्रैगन फ्रूट को खाद के अलावा क्या देना चाहिए जिससे अच्छी growth हो ?
Ans- ड्रैगन फ्रूट को जीव अमृत , NPK 19-19-19 humic acid सीवीड liquid fertilizer और calcium के लिए बोनमील या अंडो के छिलके , दे सकते है।
Q4- ड्रैगन फ्रूट को सर्दी में कितने दिन में पानी देना चाहिए ?
Ans- ड्रैगन फ्रूट को गर्मी से ज़ादा पानी सर्दी में चाहिए होता है। इसलिए एक बार एक हफ्ते तक पानी देकर पौधों को नोटिस करे की कितने दिन में पानी की डिमांड कर रहे है उसी हिसाब और अपने मौसम को देख कर पानी देना सही है।
अगर आपका कोई प्रशन्न या सुझाव हो तो हमे कमेंट करके ज़रूर बताए।
धन्यवाद।
Needed information