dragon fruit में water Management कैसे करें? Step-3

नमस्कार दोस्तों स्वागत करता हूँ आपका Dragon fruit ki kheti Kaise kare series में जहाँ आज हम बात करेंगे dragon fruit में water Management कैसे करें। ड्रैगन फ्रूट लगाने के बाद यह अत्यंत आवश्यक हो जाता है की हमे सही समय पर पता चल सके की हमारे पौधे को कब और कितने पानी की आवश्यकता है, आइये इसके बारे में विस्तार से बात करते है।

ड्रैगन फ्रूट की खेती में पानी देने के अनेक तरीके हो सकते है जैसे फ्लड सिस्टम, ड्रिप या डायरेक्ट पाइप से आप जिस भी तरह से अपने पौधों को पानी देते है आपको यह पता होना चाहिए की आपके प्लांट्स को कब पानी की ज़रूरत है।
पानी की कम और ज़ादा मात्रा से क्या फायदा और नुकसान हो सकता है और साल के किस मौसम में पानी को कैसे मैनेज करना है आज हम इसके बारे में बात करेंगे।

Water Management in Dragon Fruits

ड्रैगन फ्रूट एक सेंसिटिव पौधा होता है जिसके लिए हमे काफी चीज़ो का ध्यान रखना पढ़ता है, ड्रैगन फ्रूट फार्मिंग के लिए मिटटी का ph 5.5 से लेकर 7 तक अच्छा माना जाता है और उसके लिए हमे पानी सही समय पे देना पढता है पानी के साथ waste decomposer, ज़ेब्रालिक एसिड, जीव अमृत को बराबर मरता में देते रहना पढता है।

Also Read: Correct Dragon fruit structure for You

Water Management in summer-dragon fruit water

dragon fruit में water Management कैसे करें? Step-3
ड्रैगन फ्रूट की खेती

Dragon fruit ki kheti Kaise kare हम बात करेंगे की इस बागबानी में पौधे के आकर और उम्र के हिसाब से बापनी दिया जाता है, इसमें गर्मियों में पानी देने के लिए सुबह या शाम का समय सबसे उचित होता है, जब तापमान कम होता है तभी पानी देना उत्तम है। पौधे को सप्ताह में कितनी बार पानी मिलना चाहिए यह इस बात पर निर्भर करता है की आपके यहाँ गर्मियों में तापमान कितना बढ़ जाता है

क्युकी अत्यधिक गर्मी के बाद पौधे झुलस जाते है और उनकी पत्तियों में सनबर्न दिखाई देने लगता है ऐसे में जब आप बार बार पानी देंगे तोह जो पानी पौधा अपनी पत्तियों में जमा करता है वह सनबर्न की वजह से फोटोसिंथेसिस ठीक से नहीं कर पाएगा और सड़ने लगेगा वही रॉट या फंगस का रूप ले लेगा, ड्रैगन फ्रूट के पौधे को अच्छी ड्रेनेज वाली मिट्टी में लगाना चाहिए ताकि पानी जड़ों में न रुके। अगर मिट्टी जल्दी सूख जाती है, तो पानी की मात्रा बढ़ाई जा सकती है। संतुलित पानी देना पौधे की अच्छी वृद्धि और फलने में सहायक होता है।

Water Management in Monsoon-dragon fruit में water Management कैसे करें

मानसून में ड्रैगन फ्रूट की खेती में पौधे को पानी देने का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, क्योंकि इस मौसम में अधिक नमी के कारण जड़ों में सड़न का खतरा बढ़ जाता है। मानसून में प्राकृतिक बारिश से ही पौधे को पर्याप्त पानी मिल जाता है, इसलिए अतिरिक्त पानी देने से बचें।

बारिश में अत्यधिक नमी से फंगस और बाकी बैक्टीरियल इन्फेक्शन के खतरे बढ़ जाते है इसलिए इस बात का खास ख्याल रखे की आपकी मिटटी कैसी है और उसमे पानी खड़ा तो नहीं होता, अत्यधिक नमी के लिए आप मिटटी पर बीझा हुआ चुना भी दाल सकते है उससे मिटटी में नमी कम होगी और कैल्शियम भी मिलता रहेगा
मिट्टी की नमी को हर दो-तीन दिन में चेक करें ड्रेनेज अच्छी होने से पौधा नमी के बावजूद स्वस्थ बना रहता है।

dragon fruit water in winters

ड्रैगन फ्रूट की खेती में पानी देने मौसम और पौधे की ज़रूरत के हिसाब से दिया जाना चाहिए , बाकी किसी पौधे की बात करे तो उसमे सरियो में ज़ादा पानी की ज़रूरत नहीं होती लेकिन ड्रैगन फ्रूट में इसके उल्टा होता है, इसमें गर्मियों के मुकाबले सर्दियों में ज़ादा पानी की आवश्यकता होती है।
ड्रैगन फ्रूट सर्दियों यानि तापमान १० से निचे आने से पौधा शीतनिद्रा में चला जाता है और उससे उसकी बीमारियों से खुद को बहकाने की शक्ति कम होने लगती है ऐसे में हमे पानी कब और कैसे देना है इसका खास ख्याल रखना चाहिए ।

Note: हमेशा पानी में मुलतीनुट्रिशन , त्रिकोडर्मा इत्यादि फंगस के लिए पौधे को थोड़ी थोड़ी मात्रा में देते रहे।

Also Read: ड्रैगन फ्रूट की खेती कैसे करें-Step1-खेत की तैयारी कैसे करें: Best

FAQ

Q1- ड्रैगन फ्रूट को हफ्ते में कितनी बार पानी दें?५-
Ans- ड्रैगन फ्रूट को अपनी मिटटी और मौसम देख कर पानी देना चाहिए औसतन बात करे तो हर 4-6 दिन में पानी देना सही रहता है।

Q2- ड्रैगन फ्रूट को बारिश में भी पानी देना चाहिए ?
Ans- अगर आपके यहाँ हर 2-3 दिन में बारिश होती रहती है तब ड्रैगन फ्रूट को बारिश में पानी की ज़रूरत नहीं पढ़ती।

Q3- ड्रैगन फ्रूट को ज़ादा पानी देने के नुकसान ?
Ans- ड्रैगन फ्रूट को ज़ादा पानी से उसकी जड़े खरब भी हो सकती है और क्युकी यह एक कैक्टस प्रजाति का पौधा है जो आगे के लिए पानी को अपनी वाल्स में जमा करते है तो ज़ादा पानी से रॉट या फंगस का खरता भी बढ़ जाता है ।