My Dragon Fal Plants Not Growing: 4 Proven mistakes

दुनिया भर में ड्रैगन फ्रूट की लोकप्रियता जितनी तेज़ी से बढ़ी है उतनी ही तेज़ी से भारत में इसकी खेती, लेकिन जल्दीबाज़ी में कई बार हमे नुकसान भी उठाना पढता है। किसान जदलीबाज़ी में Dragon Fal की खेती शुरू कर लेते है और उसके बाद उन्हें कई समस्याओ का सामना करना पढता है जैसे ड्रैगन फ्रूट के पौधे अच्छे से growth नहीं कर पाते और fruiting का समय आने पर किसान के हाथ कुछ नहीं लगता, चलिए इसके बारे में विस्तार से बात करते है ताकि नए किसान इससे फायदा ले सके और जो गलतिया अक्सर नए किसान करते है उन गलतियों से वह बच सके और ड्रैगन फ्रूट की खेती से बड़ा मुनाफा ले सके।

How dragon fruit grow

ड्रैगन फ्रूट की खेती बाकि बागबानी से अलग होती है और इसे सही खाद, नमी, धुप , और छाया के सही संतुलन में उगना सही होता है। इनमे से किसी एक की कमी या अधिकता ड्रैगन फल की बढ़वार में बाधा हो सकती है। ड्रैगन फ्रूट के पौधों की अच्छे से growth नहीं होने के 5 मुख्य कारण है:

गलत वैरायटी का चुनाव

दुनिया भर में Dragon Fal की 150 से अधिक varieties है और कमर्शियल खेती के लिए सबसे अहम् है की कुछ वेरायटीज का अपनी फील्ड में testing की जाये। टेस्टिंग करने से ही हमे इस बात का सही अंदाज़ा लग सकता है की हमारे region और हमारी मिटटी में कोनसी वैरायटी अच्छे से बढ़ती है दूसरे की जमीन में एक वैरायटी कामयाब हो इससे हमे बिना सोचे समझे उसी को नहीं लगा लेना चाहिए।

ड्रैगन फ्रूट में कई बार हमे देखने को मिलता है की जो वैरायटी हमारी मिटटी में अच्छे से grow करती है वह दूसरे की मिटटी में नहीं करती इसलिए पहले साल कई वेरायटीज का testing करके देखे और समझे की उनमे साल भर क्या कमिया आयी और क्या यह वैरायटी आपके लिए सही है।

Dragon Fal के सही पौधे का चयन क्यों जरूरी है?

ड्रैगन फ्रूट एक महंगी बागबानी है और ऐसे में पौधों को जब बड़े स्केल में लगाया जाता है तो सोच समझ कर लगाना हे सही रहता है ताकि किसान भाइयो को नुकसान ना उठाना पढ़े।
Dragon Fal की खेती में सही वैरायटी का चुनाव बेहद अहम् होता है। जब किसान जल्दबाजी में गलत प्रजाति के पौधे लगा लेते हैं, जिससे पौधों की ग्रोथ भी प्रभावित होती है और उत्पादन कम मिलता है जिससे सीधे समय और पैसे की बर्बादी हो जाती है इसलिए सही वैरायटी चुनने के लिए इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है:

जलवायु के अनुसार चयन करें – ड्रैगन फ्रूट की अलग-अलग वैरायटी होती हैं, जो अलग जलवायु और मिटटी में विकसित होती हैं। अपनी मिट्टी और मौसम के अनुसार उपयुक्त वैरायटी टेस्ट करने के बाद चुनें।

उच्च उत्पादकता वाली किस्में चुनें – कुछ वैरायटी ज्यादा फल देती हैं और रोगों के प्रति अधिक सहनशील होती हैं, जिससे कम लगत में बेहतर उत्पादन संभव होता है।

सही स्रोत से पौधे खरीदें – हमेशा प्रमाणित नर्सरी या विश्वसनीय किसानों से ही पौधे खरीदें ताकि आपको mature और असली पौधे मिल सके।

रेड, व्हाइट या यलो ड्रैगन फ्रूट का चुनाव – रेड और यलो वैरायटी ज्यादा मीठी होती हैं, जबकि सफेद गूदा वाली किस्में हल्की खटास लिए होती हैं। बाज़ार की मांग के अनुसार चयन करें।

हाइब्रिड या देसी किस्में – कुछ हाइब्रिड वैरायटी तेज़ी से ग्रोथ करती हैं और अधिक उत्पादन देती हैं, लेकिन पारंपरिक किस्में लंबे समय तक बेहतर चलती हैं इन सभी बातो का ख्याल रखना बेहद ज़रूरी है।

जड़ों का सही विकास न होना

बाकि पौधों की तुलना में ड्रैगन फ्रूट की जेड एक सीमित हिस्से तक हे बढ़ पाती है और बड़ी और छोटी कई तरह की होती है इसलिए इसके लिए हमे खाद ध्यान देने की ज़रूरत पढ़ती है।ड्रैगन फ्रूट की अच्छी ग्रोथ के लिए जड़ों का स्वस्थ होना बेहद जरूरी है। यदि Dragon Fal की जड़ें सही तरीके से विकसित नहीं होतीं, तो ज़ाहिर सी बात है पौधे ठीक से बढ़ नहीं पायगे क्युकी जड़ो से ही वह खाद और ज़रूरी पोषक तत्वों को ले पाते है। आइए जानते हैं जड़ों के सही विकास में रुकावट डालने वाले कारण और उन्हें सुधारने के तरीके।

जड़ों का विकास रुकने के प्रमुख कारण

  1. गलत मिट्टी का चुनाव – अगर मिट्टी ज्यादा सकत या पानी को रोकने वाली है, तो जड़ों का विकास ठीक तरह से नहीं हो पाता।
  2. खराब ड्रेनेज सिस्टम – जड़ों में पानी ज़ादा होने से सड़न (रूट रॉट) हो सकता है, जिससे पौधे कमजोर हो जाते हैं और बढ़ नहीं पाते।
  3. पौधों की गहरी रोपाई – ड्रैगन फ्रूट के पौधों को मिटटी में ऊपर हे सतह पर रखा जाता है, बहुत गहराई में लगाए गए पौधों की जड़ें सही से फैल नहीं पातीं, जिससे उनकी ग्रोथ धीमी हो जाती है।
  4. कीटो का हमला – जड़ों में नेमाटोड या जड़ो को खाने वाले कीट लगने से उनकी ग्रोथ बाधित हो जाती है।

जड़ों के विकास को सुधारने के आसान तरीके:

  1. मिट्टी में जैविक पदार्थ मिलाएं – अच्छी जल निकासी के लिए मिट्टी में वर्मीकम्पोस्ट, कोकोपीट और रेत मिलाएं।
  2. सही तरीके से सिंचाई करें – ओवरवाटरिंग से बचें और जरूरत के अनुसार ही पानी दें।
  3. गहरी रोपाई से बचें – पौधों को ज्यादा गहराई में लगाने के बजाय सतह के पास ही रखें ताकि जड़ें अच्छे से फैल सकें।
  4. रूट स्टिमुलेटर का उपयोग करें – जैविक टॉनिक (जैसे ह्यूमिक एसिड, सीवीड एक्सट्रैक्ट) से जड़ों की ग्रोथ तेज होती है।
  5. रोगों से बचाव करें – मिट्टी को (फंगीसाइड) से ट्रीट करें और नेमाटोड नियंत्रण के लिए नीम की खली डालें।

यदि जड़ों का विकास सही से हो, तो ड्रैगन फ्रूट के पौधे तेजी से बढ़ते हैं और अधिक स्वस्थ और उत्पादक बनते हैं।

उचित खाद और टॉनिक की कमी

how dragon fruit grow – पौधों की अच्छी ग्रोथ और उच्च उत्पादन के लिए सही पोषण बेहद जरूरी है। यदि पौधों को सही मात्रा में खाद और टॉनिक नहीं दिया जाये, तो उनकी वृद्धि रुक जाती है, पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं और Dragon Fal के पौधे छोटे यह जाते है। आइए जानते हैं सही खाद और टॉनिक।

सही खाद और टॉनिक का उपयोग कैसे करें?

  1. नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटैशियम (NPK) का संतुलित उपयोग करें –
  • शुरुआती ग्रोथ के लिए NPK 19:19:19 दें शुरुवात में पौधे छोटे होते है उन्हें ज़ादा खाद की ज़रूरत नहीं होती।
  • फूल और फल के समय NPK 10:26:26 या 12:32:16 उपयोग करें।
  1. जैविक खाद का इस्तेमाल करें –
  • साल में नियमित रूप से ३ बार खाद डाले जैसे वर्मीकम्पोस्ट, गोबर की खाद और नीम खली।
  1. ह्यूमिक एसिड और सीवीड टॉनिक दें –
  • जड़ों को मजबूत करने के लिए ह्यूमिक एसिड उपयोग करें ताकि शुरुवात से हे जड़े अच्छे से बढ़ सके।
  • फूलों और फलों की ग्रोथ के लिए सीवीड एक्सट्रैक्ट फायदेमंद होता है।
  1. कैल्शियम और मैग्नीशियम की पूर्ति करें –
  • पौधों को मजबूत बनाने के लिए जिप्सम या डोलोमाइट चूना डालें।
  1. फोलियर स्प्रे (पत्तियों पर छिड़काव) करें –
  • सूक्ष्म पोषक तत्वों (जिंक, आयरन, बोरोन) का स्प्रे करें और नियमित तौर से इसकी dose तैयार करे।

सही पानी ना देने से

how dragon fruit grow

ड्रैगन फ्रूट के पौधों की अच्छी growth और बेहतर उत्पादन के लिए सही मात्रा में पानी देना बेहद जरूरी है। यदि सिंचाई सही तरीके से नहीं होगी तो पौधों की ग्रोथ रुक सकती है या नए बढ़वार या बड्स ड्रॉप्स हो जाते है और कई तरह की बीमारियां भी लग सकती हैं। आइए जानते हैं कि सही पानी न देने से क्या समस्याएं हो सकती हैं और इसे कैसे ठीक किया जाए।

गलत सिंचाई से होने वाली समस्याएं:

  1. जड़ों का सड़ना (रूट रॉट) – Dragon Fal में ज्यादा पानी देने से मिट्टी में जलभराव हो जाता है, जिससे जड़ें सड़ने लगती हैं और साधना शुरू हो जाती है जो एक समस्या है अगर इसे नजरअंदाज किया जाये।
  2. पत्तियों का पीला पड़ना – पानी की कमी के कारण पौधों की पत्तियां पीली और कमजोर जाती है और मौसम जैसे धुप में टिक नहीं पाती या तो फंगस का शिकार हो जाती है या बढ़ना बंद कर देती है स्ट्रेस में आ जाती है।
  3. फंगस और बीमारियों का खतरा – ज्यादा नमी से ड्रैगन फ्रूट में फंगस और कीटों का खतरा बढ़ जाता है इसलिए सही पानी की मात्रा समझना बेहद ज़रूरी है।
  4. ग्रोथ में रुकावट – पानी की सही मात्रा न मिलने से पौधे धीमी गति से बढ़ते हैं और कमजोर रह जाते हैं।

सही सिंचाई के तरीके: How dragon fruit grow

  1. ड्रिप इरिगेशन अपनाएं – ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए ड्रिप सिंचाई सबसे बेहतर है क्योंकि यह पानी की सही मात्रा को एक समय मेम बराबर सभी पौधों की जड़ों तक पहुंचाता है।
  2. गर्मी और सर्दी में पानी की मात्रा नियंत्रित करें
  • गर्मियों में हर 5 -6 दिन में पानी दें।
  • सर्दियों में हर 8 दिन में एक बार सिंचाई करें।
  1. सुबह या शाम के समय पानी दें – तेज धूप में पानी देने से यह जल्दी वाष्पित हो जाता है, इसलिए सुबह या शाम को सिंचाई करना बेहतर होता है।
  2. मिट्टी की नमी जांचें – पानी देने से पहले यह सुनिश्चित करें कि मिट्टी में पहले से नमी है या नहीं, वरना ओवरवॉटरिंग हो सकती है।
  3. मल्चिंग करें – पौधों के आसपास मल्चिंग करना अच्छा उपाय है जैसे (सूखी घास, पत्तियां या भूसा) बिछाने से मिट्टी में नमी बनी रहती है और पानी की बचत होती है और अच्छे जीवाणु पनपते है जिससे ड्रैगन फ्रूट के पौधे अच्छे से बढ़ पाते है।

Conclusion:

ड्रैगन फ्रूट की खेती में अगर आपके पौधे बढ़ नहीं पाते तो इन बातो पर गौर फरमाए how dragon fruit grow और ड्रैगन फ्रूट की खेती में टेस्टिंग करना बेहद ज़रूरी है टेस्टिंग से हम दो तीन पौधों को साल भर होने वाली समस्याओ का पता लगा पाते है और इस बात का अनुभव कर पाते है की कितना पानी देना है कैसे पौधे बढ़ते है या क्या बीमारियों का सामना करना पढता है इत्यादि।

Leave a Comment