Top 5 Cleaning Practices to Boost Your dragon fruit yield per acre

ड्रैगन फ्रूट एक Tropical Cactus है जिसकी खेती भारत जैसे climate में भी शुरू हो चुकी है , यह एक sensitive खेती है जिसके लिए कई चीज़ो का ख्याल रखना पढता है। Dragon Fruit ki kheti में खाद से लेकर पानी तक सभी बाकि पौधों से थोड़ा अलग है ऐसे में इसकी जानकारी की कमी होना काफी मुश्किलें कड़ी कर सकता है खासकर की नए किसान जो इसे लगा तो लेते है लेकिन manage करने में कमी रह जाती है। इन्ही सब में से साफ़ सफाई और proper sanitization बहुत बड़ा role play करता है ड्रैगन फ्रूट की खेती में ताकि dragon fruit yield per acre बढ़ सके, चलिए इसके बारे में विस्तार से बात करते है।

Dragon fruit की खेती में सफाई का महत्व

dragon fruit yield per acre

Dragon fruit की खेती करने वालों के लिए उनके पौधों की देखभाल और सफाई का सही ज्ञान होना बहुत जरूरी है। अक्सर किसान फसल की Quality पर ध्यान देते हैं, लेकिन सफाई को अनदेखा कर देते हैं। हालांकि, यह एक छोटी सी आदत Dragon fruit की उपज और पौधों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में बड़ी भूमिका निभाता है।

सफाई क्यों जरूरी है?

ड्रैगन फ्रूट की खेती में सफाई का बेहद एहम role है। सफाई का अर्थ केवल खेत में या उपकरणों में सफाई करना नहीं है, बल्कि यह एक daily
प्रक्रिया है जो पौधों की सेहत और बीमारियों से सुरक्षित environment को सुनिश्चित करती है। जब हम सफाई की बात करते हैं, तो हम यह सुनिश्चित करते हैं कि पौधे स्वस्थ रहें और उन्हें बीमारियों ना लगे।

फंगस से बचाव:

ड्रैगन फ्रूट की खेती में फंगस सबसे बड़ी समस्याओ में से एक है इसलिए फंगस से बचाव बहुत जरूरी है। ड्रैगन फ्रूट के पौधों में नमी की वजह से फंगस यानी कवक होने का खतरा बढ़ जाता है। और कहते है ना ‘precaution is better than treatment इसलिए यदि खेतों और ड्रैगन के पौधों की साफ-सफाई का ध्यान सही तरीके से रखा जाए, तो इस समस्या को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

रोगों का नियंत्रण:

ड्रैगन फ्रूट फार्म से गंदगी और पुराने काटे हुए पौधों के अवशेष कृषि क्षेत्रों में बीमारियों के फैलने का मुख्य कारण बन सकते हैं। जब खेतों में सफाई नहीं की जाती, तो ये bacterial डिजीज और वायरस के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करते हैं। ऐसे में, छोटे-छोटे कण और पौधों के सूखे हिस्से रोगों को बढ़ाने में मदद करते हैं। इसलिए, नियमित सफाई करना बहुत जरूरी है।

सफाई की प्रक्रिया से इन अवशेषों को हटाने से रोगजनक सूक्ष्मजीवों को खत्म करने में मदद मिलती है। अगर हम समय-समय पर अपने खेतों की सफाई करेंगे, तो हम कई प्रकार की बीमारियों से बच सकते हैं। इससे हमारी फसलें स्वस्थ रहेंगे और हमें अच्छी पैदावार मिलेगी। इसलिए ड्रैगन फ्रूट जैसी सेंसिटिव खेती में सफाई को प्रधानता दे। इस प्रकार, साफ-सफाई न केवल बीमारियों को रोकने में मदद करती है, बल्कि यह हमारे स्वास्थ्य और कृषि की गुणवत्ता को भी प्रभावित करती है।

5 Cleaning Practices to Boost Your dragon fruit yield per acre

gloves का इस्तेमाल:
dragon fruit ki kheti में किसी भी समस्या पर ध्यान न दिया जाये तो अंत में वह फंगस का रूप ले लेता है ऐसे में पौधों को सीधे छूना फैलने वाली बीमारियों के लिए सीधे नयोता होता है इसलिए हाथो में हमेशा Gloves का इस्तेमाल करे और इसकी आदत डाले। हाथो में Gloves डालने से हाथ सुरक्षित भी रहते है अरु ड्रैगन फ्रूट के कांटे भी नहीं चुभते।

Tools को sanitize करे :
ड्रैगन फ्रूट की फार्मिंग में दूसरी सबसे महत्वपूर्ण चीज़ है अपने रोज़ इस्तेमाल होने वाले tools औजार इत्यादि उन्हें साफ रखे और sanitizer से अच्छे से साफ़ करने के बाद ही इस्तेमाल करे। tools जैसे cutter और बाकि चीज़े बिना साफ़ किये इस्तेमाल करने से ड्रैगन फ्रूट में फंगस के फैलने के आसार बन सकते है इसलिए इसकी आदत डाल ले।

Peak Winters में बाहर से किसी को न आने दे:
सर्दियों का मौसम ड्रैगन फ्रूट के लिए favorable नहीं होता ऐसे में यह पौधे बीमारियों के लिए आसान निशाना बन जाते है और कई बार बाहर से आने वाले लोग पैरो में बैक्टीरिया या फंगस को carry करके ले आते है इसलिए जनवरी और फरवरी में बाहर से आने वाले लोगो को restrict करना एक बेहतर practice हो सकती है। आप खुद भी ड्रैगन फ्रूट फार्म में अपने हाथ और पैरो को sanitize करके अंदर जाये या बाहर और अंदर के लिए अलग चपल या जूते रखे।

घास को निरंतर साफ़ करे:
ड्रैगन फ्रूट की खेती में घास सबसे ज़ादा परेशान करता है और आपके पौधों से आसानी से nutrition चुरा लेता है इसलिए हमे हमेशा weed management पर खास ध्यान देना है। एक बार अगर घास बढ़ना शुरू हुआ तो बारिश आते आते पुरे फार्म में फ़ैल जायगा और तब इसे control करना बेहद मुश्किल होता है।

अत्यधिक घास से कीटो की संख्या बढ़ जाती है और वह ड्रैगन फ्रूट को नुकसान पहुंचना शुरू कर देते है। इसके अलावा अत्यधिक घास से air ventilation कम हो जाता है और पौधों के बेच नमी बढ़ जाती है जो की बीमारियों और फंगस के फैलने के लिए अनुकूल environment होता है इसलिए घास को नियमित रूप से साफ़ करना एक अच्छी practice है।

गोबर या खाद के लिए एक अलग जगह बनाये :


ड्रैगन फ्रूट की खेती में साल में तीन से चार बार खाद देने की ज़रूरत पढ़ती है लेकिन कई बार हमे bulk में गोबर को खरीद कर उसे खाद बनाने के लिए एक जगह में रख देते है। इस बात का खास ध्यान रखना है की खाद या आर्गेनिक कम्पोस्ट जैसी कोई भी चीज़ को ऐसी जगह में नहीं डालना जहा रोज़ आपके पैर पढ़ते हो क्युकी आप रोज़ स जगह से निकलेंगे और गोबर आपके पैरो में लग कर पुरे फार्म में फ़ैल सकता है

और अनुकूल नमी मिलने पर फंगस का रूप ले सकता है इसलिए एक कोना खाद के लिए निर्धारित करे और हर सामान के लिए एकनिश्चित जगह बनाये।

हर मौसम के बदलने पर अपने फार्म में त्रिकोडर्मा और सूडोमोनास का स्प्रे करे जिससे की मिटटी की हेल्थ अच्छी रह सके और dragon fruit yield per acre बढ़ सके

ड्रैगन फ्रूट की खेती में कुछ चीज़ो को नियमित रूप से follow करने से हमारे फार्म और ड्रैगन फ्रूट के पौधे स्वस्थ और बीमारियों से बचे रह सकते है इसलिए अपने daily schedule में इन 5 आदतों को शामिल करने से dragon fruit ki kheti में लाभ होगा और plants healthy रहेंगे और fruiting के समय पैर एकर अधिक fruit मिल सकता है।

FAQ

Q1- dragon fruit ki kheti में हाथो से कटाई कर सकते है ?
Ans- हाथो से कटाई करने से पौधे गलत तरह से टूट सकते है और सफाई से कटाई लाभकारी होती है सिलिल्ये cutter का इस्तेमाल करे और उसे पहले sanitize करे।
Q2- ड्रैगन फ्रूट को घास के साथ उगने दे तो ?
Ans- ड्रैगन फ्रूट की जड़ें छोटी होती है और घास की growth aggressive होती है और ड्रैगन फ्रूट nutrition के लिए घास से फाइट नहीं कर पता और सारा खाद और nutrition घास ले लेता है। इसलिए समय से इसे हटाए और mulching का इस्तेमाल करे।

Q3- ड्रैगन फ्रूट के पौधों के बेच कितना Gap होना चाहिए ?
Ans- यह इस बात पर निर्भर करता है की आपके पौधों किस structure में है रिंगपोल structure में 4 पौधे लगते है और ट्रेलिस में एक फ़ीट से लेकर २ फ़ीट तक गैप रखा जाता है। दो फ़ीट गैप सबसे अच्छा माना जाता है इसमें ग्रोथ सबसे ज़ादा देखि गयी है।

अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो हमे कमेंट करके ज़रूर बताये।

1 thought on “Top 5 Cleaning Practices to Boost Your dragon fruit yield per acre”

  1. The only thing dragon fruit cultivation requires timely knowledge research before any wrong fungus or hiegien problem comes…. Really important blog post getting underway to dragon fruit cultivators around the world. 🙏🙏

    Reply

Leave a Comment